One Line
Railway, UP Police, MP Police, Bank, UPSC और Govt. Jobs एग्जाम की तैयारी के लिए Current Affairs -
- दिसंबर 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया गया है।
- एएफआई के नवगठित एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में अंजू बॉबी जॉर्ज को नियुक्त किया गया है।
- नाग मार्क 2 (Nag Mark 2) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल डी. आर. डी. ओ. (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- दिसंबर 2024 के लिए ICC विमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से एनाबेल सदरलैंड को सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में नवाफ सलाम को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
- आई. पी. एल. टीम पंजाब किंग्स का नया कप्तान श्रेयस अय्यर को नियुक्त किया गया है।
- वाइडबैंड स्पेक्ट्रम-सेंसर ए. एस. आई. सी. - चिप विकसित करने के लिए सी-डॉट ने आई. आई. टी. जम्मू और आई. आई. टी. मंडी के साथ समझौता किया है।
- पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
- मौसम विभाग के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी ने 'मिशन मौसम' मिशन लांच किया।
- देशभर में मंगलवार यानी 14 जनवरी के दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) का त्योहार मनाया जाएगा। मकर संक्रांति का दिन सूर्य की पूजा के लिए विशेष होता है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 जनवरी को नई दिल्ली में भारत मंडपम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के 150 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ करेंगे।
- केरल में मंगलवार यानी 14 जनवरी को सबरीमाला पहाड़ी मंदिर में ‘मकरविलक्कु’ पर्व मनाया जा रहा है।
- ओडिशा ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ (AB-PMJAY) लागू करने वाला 34 वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। सोमवार यानी 13 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में ओडिशा सरकार ने केंद्र सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है। बता दें कि अब केवल दिल्ली और पश्चिम बंगाल में ही यह योजना लागू नहीं है।
- स्वदेश में विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी-टैंक फायर-एंड-फॉरगेट गाइडेड मिसाइल ‘नाग एमके-2’ (Nag Mk-2) का फील्ड मूल्यांकन राजस्थान के पोखरण फील्ड रेंज में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
- केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य-MSP पर अब तक 13 लाख 68 हजार क्विंटल से अधिक सोयाबीन की खरीद की है।
- केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ ‘हज समझौते 2025’ (Hajj 2025 Agreement Indian Quota) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, 2025 में 1,75,025 भारतीय हज तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है।
- हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में ‘रिंगर लैक्टेट घोल’ पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित क्षमता दिसंबर 2024 तक 209 गीगावाट से अधिक हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 15 दशमलव 84 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- सिंगापुर के राष्ट्रपति ‘थर्मन शनमुगरत्नम’ (Tharman Shanmugaratnam) 14 जनवरी से 18 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि यह दस वर्षों में सिंगापुर के किसी भी राष्ट्रपति की पहली आधिकारिक भारत यात्रा होगी।
- श्रीलंका में तमिल समुदाय मंगलवार यानी 14 जनवरी को पूरे हर्षोल्लास के साथ थाई पोंगल (Thai Pongal 2025) मना रहा है। इस त्यौहार का नाम औपचारिक रूप से ‘पोंगल’ के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ है उबालना और बहना, जो दूध और गुड के साथ नई फसल से आये चावल को उबालने के बाद तैयार किए गए पारंपरिक व्यंजन का भी प्रतीक है।
- हाल ही में अमरीका में निवर्तमान बाइडन प्रशासन ने स्वदेश में विकसित ‘एआई चिप्स’ (AI chips) के निर्यात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इसका उद्देश्य चीन के सैन्य तथा औद्योगिक विकास और शक्तिशाली एआई चिप्स तथा “क्लोज्ड” एआई मॉडल तक पहुंच को रोकना है।
- संयुक्त अरब अमीरात में 13 जनवरी को बहुप्रतीक्षित स्टीलफैब एक्सपो 2025 (Steelfab Expo 2025) शारजाह में शुरू हुआ है। आपको बता दें कि 16 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, अमरीका, चीन और नीदरलैंड सहित 33 देशों के 600 से अधिक वैश्विक ब्रांड और 350 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं।
- दक्षिण कोरिया ने मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Muan International Airport) को बंद रखने की अवधि रविवार यानी 19 जनवरी तक बढ़ा दी है। पिछले महीने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था।
- विदेश मंत्रालय ने सोमवार यानी 13 जनवरी को, भारत में बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त ‘मोहम्मद नूरल इस्लाम’ (Nural Islam) को तलब किया है।
खेल करंट अफेयर्स
- ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के पुरुष युगल में 14 जनवरी को भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना, कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस के साथ मिलकर अपने खिताब को बचाने के लिए अभियान शुरू करेंगे।
- इंडिया ओपन सुपर 750 बैटमिंटन प्रतियोगिता 14 जनवरी से नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में शुरू हो रही है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय ओपंलिक चैंपियन और 36 भारतीय प्रतिभागियों सहित 200 से अधिक शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे।
- इंडियन सुपर लीग-ISL फुटबॉल में, केरल ब्लास्टर्स फुटबॉल क्लब ने 13 जनवरी को कोच्चि में ओडिशा फुटबॉल क्लब पर 3-2 से जीत हासिल की है।
- भारत ने खो खो विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच में नेपाल को 42-37 से हराया है।
- घरेलू क्रिकेट में महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की ‘इरा जाधव’ (Ira Jadhav) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
- महिला क्रिकेट में, तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 116 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दोनों टीमें अब बुधवार 15 जनवरी को श्रृंखला के आखिरी मैच में आमने-सामने होंगी।
In News
- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-NTA ने बुधवार यानी 15 जनवरी को होने वाली UGC-NET परीक्षा दिसंबर 2024 स्थगित कर दी है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। वहीं NTA के अनुसार 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
- जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा को मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2025) के अवसर पर 14 जनवरी को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि भारी संख्या में यात्रियों के आने के कारण पुरानी गुफा पूरे साल तीर्थ यात्रियों के लिए बंद रहती है।
- देश में खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की दर धीमी होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई। यह पिछले महीने 5.48 प्रतिशत थी।
- प्रयागराज में 13 जनवरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा त्रिवेणी मार्ग पर आयोजित प्रदर्शनी परिसर में एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है।
Current Affairs
Jobs
KSSSCI Lucknow Non Teaching Various Post Recruitment 2025 (57 Vacancies)
Last Date : 31 January, 2025
Supreme Court of India (SCI) Law Clerk Cum Research Associates Recruitment 2025 (90 Vacancies)
Last Date : 07 February, 2025
DGAFMS Group C Various Post Recruitment 2025 (113 Vacancies)
Last Date : 06 February, 2025
MPESB Group-5 Staff Nurse, Paramedical Nursing Staff and Other Post Combined Recruitment 2024 (1170 Vacancies)
Last Date : 16 January, 2025
AIIMS Common Recruitment Exam (CRE-AIIMS) for Group B & C Recruitment 2024 (4591 Vacancies)
Last Date : 31 January, 2025